
सोनीपत, 08 सितम्बर।
यमुना नदी में लगातार बढ़े जलस्तर के चलते तटीय इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। इसी खतरे को देखते हुए जिला पशुपालन विभाग ने विशेष स्वास्थ्य जांच अभियान चलाया। इस दौरान बाढ़ प्रभावित गांव मनौली टोंकी में राहत शिविर लगाकर 22 किसानों के 150 से अधिक पशुओं की जांच की गई।
अभियान के दौरान पशुओं को मुफ्त दवाइयाँ व कृमिनाशक दवाएँ दी गईं और जिनमें बीमारी के लक्षण पाए गए उनका मौके पर ही उपचार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जलभराव से खुरपका-मुंहपका, त्वचा रोग, बुखार और आंतों के संक्रमण जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए किसानों को पशुओं की साफ-सफाई, टीकाकरण और स्वच्छ चारे पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई।
अभियान का नेतृत्व डॉ. बलजीत दलाल ने किया, जबकि डॉ. यजेश मलिक, डॉ. सुरेन्द्र मिलक, वीएलडीए मोहन व मुकेश सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। गांव के सरपंच और स्थानीय किसान भी बड़ी संख्या में इस मौके पर उपस्थित थे।