समारोह में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल
फरीदाबाद:
हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने राजस्थान एसोसिएशन फरीदाबाद के नवगठित शासी मंडल एवं कार्यकारिणी (2026–2027) के शपथ ग्रहण एवं आशीर्वाद समारोह में सहभागिता की। यह कार्यक्रम सेक्टर-10 स्थित राजस्थान भवन में समाज के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और युवाओं की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
अपने संबोधन में मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राजस्थान समाज केवल एक समुदाय नहीं, बल्कि परिश्रम, स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता पर आधारित जीवन-मूल्यों की मिसाल है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां राजस्थान समाज ने अपनी पहचान बनाई है, वहां विकास और सांस्कृतिक संतुलन को मजबूती मिली है।
उन्होंने राजस्थान की लोकसंस्कृति, भाषा, खान-पान और परंपराओं को भारतीय सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा बताया। मंत्री ने शपथ ग्रहण को समाज सेवा, नेतृत्व और नई पीढ़ी को संस्कार देने का संकल्प बताते हुए नव-नियुक्त पदाधिकारियों को उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।