पलवल, 09 जुलाई। जिला खेल अधिकारी गोपाल कृष्ण ने बताया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ स्थगित कर दिए गए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 11 से 13 जुलाई तक सीनियर श्रेणी में लडक़े और लड़कियों के राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत पलवल में कबड्डी, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल और तीरंदाजी खेल आयोजित होने थे, जोकि आगामी तिथि आने तक स्थगित कर दिए गए हैं।