पलवल, 05 नवंबर: श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, पलवल में पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जारी है। राज्य और जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के नेतृत्व में यह शिविर 07 नवंबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के 100 से ज्यादा युवा भाग ले रहे हैं।
तीसरे दिन, महासचिव महेश जोशी ने शिविर का निरीक्षण किया और युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवक हर मुश्किल समय में समाज की मदद के लिए आगे आते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को रेडक्रॉस जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्था से जुड़कर समाज सेवा में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
शिविर में विद्यार्थियों को मानवता, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, यातायात नियम, महिला सशक्तिकरण, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, नशामुक्त भारत और अन्य सामाजिक जागरूकता विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह और फरीदाबाद के डॉ. दुर्गेश शर्मा ने युवाओं को समाज सेवा के महत्व और जिम्मेदारी की सीख दी। ट्रैफिक पुलिस हेड कांस्टेबल पवन कुमार ने यातायात नियमों और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया।
कॉलेज निदेशक डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता ने रेडक्रॉस की मानवता सेवा की सराहना की और विद्यार्थियों को सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा दी। इस आयोजन में महाविद्यालय के अध्यापक और जिला रेडक्रॉस टीम के सदस्यों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

