
पलवल, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए कि सीएम विंडो, जन संवाद और सीपी ग्राम पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों को लंबित न रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध और गंभीरता से समाधान किया जाए तथा पोर्टल पर स्थिति तुरंत अपडेट हो।
उन्होंने बताया कि इन पोर्टल्स की नियमित मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री कार्यालय और उच्चाधिकारियों द्वारा भी की जाती है। इसलिए लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डॉ. वशिष्ठ ने कहा कि सोमवार और गुरुवार को आयोजित समाधान शिविरों में अधिकारी स्वयं मौजूद रहकर नागरिकों की समस्याओं को सुनें और उनका निवारण करें। बैठक में एसडीएम ज्योति, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।