
फरीदाबाद के सेक्टर-82 निवासी एक व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि इंस्टाग्राम पर आए संदेश के बाद उसे शेयर मार्केट निवेश का लालच दिया गया और एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर नकली मुनाफे की तस्वीरें दिखाईं गईं। भरोसा करके उसने बताए खाते में 8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने जांच करते हुए उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी आलोक (28) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने यह खाता दूसरों के माध्यम से ठगों तक पहुंचाया था। पुलिस इससे पहले इस नेटवर्क से जुड़ी दो महिलाओं को भी गिरफ्तार कर चुकी है। वर्तमान में आरोपी को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।