
सोनीपत, 3 अक्टूबर।
संत नामदेव सभा के अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा ने बताया कि 26 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास ‘संत कबीर कुटीर’ में संत नामदेव जयंती का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी अपनी गरिमामयी उपस्थिति देंगे।
समारोह के लिए आमंत्रण देने हेतु सतबीर वर्मा ने सोनीपत, गोहाणा, पानीपत और जींद का दौरा किया, जिसमें उनके साथ कृष्ण रोहिल्ला, मुकेश रोहिल्ला और समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सतबीर वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे गुरु गुणगान के साथ आरंभ होगा। इसके बाद समाज के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और आध्यात्मिक पहलुओं पर विचार-विमर्श आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के लोग अपनी राय साझा करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश भर से नामदेव समाज के लोग शामिल होंगे।
सतबीर वर्मा ने समाज के सभी लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस भव्य जयंती समारोह में पहुंचें और इस पावन अवसर का हिस्सा बनें।