
रेवाड़ी, ।हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय और राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जनशिकायतों का समय पर समाधान ही किसी भी बैठक की सफलता का प्रमाण है। बाल भवन सभागार में आयोजित जिला जनसंपर्क और परिवेदना समिति की मासिक बैठक में उन्होंने यह बात कही। मंत्री ने अधिकारियों से अपील की कि वे शिकायतों के समाधान में तत्परता दिखाएं और सेवा भाव से कार्य करें।
बैठक में 13 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें से 8 समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। बाकी मामलों पर संबंधित कमेटियों से रिपोर्ट लेकर आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बैठक में रेवाड़ी, बावल और कोसली के विधायक, जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली, डीसी अभिषेक मीणा और एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा भी उपस्थित रहे।
बैठक में यादव नगर के गुलशन कुमार द्वारा दर्ज शिकायत का 20 घंटे में समाधान किया गया, जिस पर उन्होंने मंत्री और प्रशासन का आभार जताया। वहीं, सनसिटी कॉलोनी की जलापूर्ति से जुड़ी समस्या पर गंभीर रुख अपनाते हुए मंत्री ने डेवलपर्स को 300 टीडीएस मानक तक का शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही जनस्वास्थ्य विभाग और डीटीपी की संयुक्त टीम से जांच के आदेश दिए।
मंत्री ने दोहराया कि सरकार की प्राथमिकता आमजन की समस्याओं का हल निकालना है, और इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनसेवा की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें।
बैठक में HSVP, बिजली निगम, नगर परिषद, पुलिस, पंचायत और राजस्व विभाग से संबंधित कई मामलों की सुनवाई कर राहत प्रदान की गई। मौके पर एडीसी, विभिन्न एसडीएम, डीएमसी, सीटीएम और अन्य विभाग प्रमुख भी उपस्थित थे।