पलवल, 21 नवंबर। जिले के समाधान शिविरों की कार्यप्रगति पर समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी हरियाणा दौरे को लेकर तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होने वाले विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शामिल होंगे, जिसमें पलवल के नागरिक भी भाग लेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि सोमवार और गुरुवार को आयोजित होने वाले समाधान शिविरों का उद्देश्य जनता की समस्याओं को तेजी और प्रभावी तरीके से निपटाना है। इसलिए किसी भी शिकायत को प्रतीक्षा में न रखा जाए और लंबित मामलों को प्राथमिकता के साथ जल्द समाधान किया जाए।
बैठक में विभागवार शिकायतों की समीक्षा की गई। डॉ. वशिष्ठ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर शिकायत का निपटारा जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ किया जाए। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे समाधान शिविरों में आकर अपनी समस्याएँ दर्ज कराएं, क्योंकि यह मंच शीघ्र निवारण के लिए अत्यंत उपयोगी है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, एएसपी ममता खरब, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

