
पलवल, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं के आवेदनों को अधिकारी लंबित रखें और न ही उनके समाधान में कोई देरी की जाए।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का एक ही स्थान पर सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में समाधान सुनिश्चित कराना है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे समाधान शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और अपनी समस्याओं का निवारण कराएं और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविरों को औपचारिकता न समझें, बल्कि यह जनसेवा का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समयबद्ध तरीके से शिकायतों का निस्तारण करें और इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। समाधान शिविर में सोमवार को जिला व उपमंडल स्तर पर बिजली, पानी, सडक़, फैमिली आईडी, पेंशन, अवैध अतिक्रमण, आधार कार्ड व पुलिस सहित अन्य विभागों से संबंधित विभिन्न शिकायतें आईं, जिनमें से कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया दिया गया। वहीं लंबित रहीं शिकायतों पर जल्द कार्रवाही कर उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए गए।
उपायुक्त ने सडक़ निर्माण एवं रखरखाव से जुड़े विभागों को सख्त निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में जिले की सभी मुख्य और आंतरिक सडक़ों को मोटरेबल (चालू स्थिति में) बनाया जाए ताकि आम जनता को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि संबंधित विभाग टूटी सडक़ों, जलभराव या कीचड़ वाली जगहों की नियमित निगरानी करें और जहां भी जरूरत हो वहां तुरंत प्रभाव से कार्य शुरु किए जाएं और प्रतिदिन फोटो व वीडियो के साथ कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि कार्य की गुणवत्ता और गति की नियमित समीक्षा की जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार, एसडीएम ज्योति, नगराधीश अप्रतिम कुमार व डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी, तहसीलदार दिनेश सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।