
पलवल, फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आने वाली प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध निवारण किया जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर शिकायतों को निपटाकर पोर्टल पर एटीआर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
मंडलायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार हर सोमवार और वीरवार को आयोजित हो रहे शिविरों से लोगों को बड़ी राहत मिल रही है, क्योंकि विभिन्न विभागों की समस्याओं का निपटारा एक ही स्थान पर किया जा रहा है। साथ ही, मुख्यमंत्री स्वयं शिकायतों की समीक्षा करते हैं, इसलिए अधिकारियों को चाहिए कि वे शिकायतों को सही दस्तावेजों के साथ एक ही बार में सुलझाएँ, ताकि उन्हें दोबारा खोलने की नौबत न आए।
शिविर के दौरान जन सेवा समिति ने सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पर रोक लगाने की मांग उठाई, जिस पर मंडलायुक्त ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए और जनता से पर्यावरण हित में इसका उपयोग बंद करने की अपील की। इसके अतिरिक्त सड़क से अतिक्रमण हटाने, फैमिली आईडी में आय कम करवाने, बीपीएल राशन कार्ड जारी करने तथा पुलिस संबंधी शिकायतें भी सामने आईं, जिनका शीघ्र समाधान करने के आदेश दिए गए।
इस अवसर पर एसडीएम ज्योति, नगराधीश अप्रतिम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, उप सिविल सर्जन डॉ. रामेश्वरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे