
फरीदाबाद। पुलिस उपायुक्त साइबर अभिषेक जोरवाल के नेतृत्व में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने इंदौर (मध्यप्रदेश) में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में कॉल सेंटर मालिक सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने करेंसी ट्रेडिंग के नाम पर एक फरीदाबाद निवासी से 1,10,000 रुपये की ठगी की थी।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, टिकवाली निवासी पीड़ित ने शिकायत दी थी कि उसे एक फरवरी को कॉल आया, जिसमें निवेश के लिए करेंसी ट्रेडिंग का झांसा दिया गया। ठगों ने उसे खाता खोलने और निवेश करने को कहा, जिसके बाद उसने 1,10,000 रुपये निवेश किए। बाद में खाते में कोई राशि न दिखने पर उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।
साइबर थाना टीम ने कार्रवाई करते हुए अरुण भौंसले (मास्टरमाइंड) सहित आयुष सिलावट, नेमिश राठौर, पवन राठौर, विक्की राठौर, कार्तिक भौंसले, अभिषेक मीणा और विनय जोशी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि अरुण भौंसले ने इंदौर में किराए की बिल्डिंग में फर्जी कॉल सेंटर चला रखा था। इसमें सहआरोपी कॉलिंग करते थे, जबकि विनय जोशी वेबसाइट व लिंक डेवलप करने का काम करता था।
पुलिस ने आरोपियों से 7 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है। सभी को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की गई।