पलवल, 04 नवंबर। सिविल सर्जन डॉ. सतिन्दर वशिष्ठ की अध्यक्षता में सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय पलवल में जिला सलाहकार समिति की मासिक पीसीपीएनडीटी बैठक आयोजित हुई। बैठक में नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार सहित विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों के चिकित्सक, प्रतिनिधि और एनजीओ सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में जिले के विभिन्न अल्ट्रासाउंड केंद्रों के निरीक्षण रिपोर्ट पर चर्चा की गई। न्यू मेवात अल्ट्रासाउंड सेंटर में मिली अनियमितताओं पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए। वहीं जीवन धारा अस्पताल, शिवा अस्पताल और अन्य केंद्रों के नवीनीकरण आवेदन परीक्षणाधीन रखे गए।
बैठक में बंसल नर्सिंग होम द्वारा नई यूएसजी मशीन की खरीद, ओम डायग्नोस्टिक सेंटर के स्थानांतरण, और अन्य केंद्रों में चिकित्सकों के नाम जोड़ने या हटाने संबंधी आवेदनों पर विचार किया गया। कॉसमॉस हॉस्पिटल की अधूरी दस्तावेजी प्रक्रिया के चलते उसकी कार्यवाही रोकी गई।
सिविल सर्जन ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी यूएसजी केंद्र द्वारा आरसीएच/एमसीटीएस नंबर के बिना जांच करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

