फरीदाबाद में 17 नवंबर को सूरजकुंड में होने वाली 32वीं उत्तरी क्षेत्रीय परिषद बैठक को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बेहद मजबूत किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी के कारण पूरे इलाके में हाई सुरक्षा ज़ोन तैयार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, सुरक्षा प्रबंधन की जिम्मेदारी संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल को सौंपी गई है, जबकि मुख्यालय से डीसीपी अभिषेक जोरवाल इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। करीब 2000 पुलिसकर्मी विभिन्न लोकेशन पर तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही QRT की छह कमांडो टीमें भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखी गई हैं।
थाना और चौकी स्तर पर गश्त बढ़ाने, नाकाबंदी करने और भीड़भाड़ वाले स्थानों—जैसे बस स्टैंड, बाजार, होटल, ओयो, धर्मशाला और अन्य संवेदनशील स्थानों—पर गहन सर्चिंग के निर्देश दिए गए हैं। बल्लबगढ़ और फरीदाबाद के बस स्टैंडों पर बाहर से आने वाली सभी बसों की विशेष जांच की जा रही है, ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि न हो सके।
बैठक से एक दिन पहले, 16 नवंबर को ADGP संजय कुमार और ADGP सौरभ सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश जारी किए।

