
फरीदाबाद: हरियाणा पर्यटन विभाग की ओर से सूरजकुंड में 2 से 7 अक्टूबर तक द्वितीय दिवाली उत्सव मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में आने वाले आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं। पुलिस उपायुक्त NIT मकसूद अहमद को इस पूरे आयोजन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
करीब 700 पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा और पूरे मेले क्षेत्र को 5 सुरक्षा जोन में विभाजित किया गया है। हर जोन की जिम्मेदारी निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है। मेले के आस-पास पांच जगह नाकाबंदी की जाएगी और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कमांडो व स्वैट टीम भी तैनात रहेगी।
आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है – Gold Finch के सामने, Taj Vivanta के पास और दिल्ली गेट के पास महा स्टेज मैदान। इन इलाकों में ट्रैफिक पुलिस की पर्याप्त ड्यूटी लगाई जाएगी।
फरीदाबाद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण माहौल में मेले का आनंद उठाएं और किसी भी तरह की अराजकता फैलाने से बचें। साथ ही मेले में हथियार और ज्वलनशील पदार्थ लाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।