सोनीपत के दीवान फार्म क्षेत्र में सेक्टर-27 थाना पुलिस टीम ने लावारिस हालत में मिले लगभग 3 से 4 महीने के एक नवजात शिशु को सुरक्षित रेस्क्यू किया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी रितु गिल ने बताया कि बच्चे की सामान्य अस्पताल में जांच के बाद वह स्वस्थ पाया गया। बाल कल्याण समिति के निर्देश पर 29 अक्टूबर को उसे शिशु गृह रोहतक भेजा गया। यदि किसी को बच्चे के माता-पिता से संबंधित जानकारी हो तो लघु सचिवालय, कमरा नंबर 304 पर संपर्क करें या 0130-2222736 पर सूचना दें।

