
सोनीपत, सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि मनीष ट्री ने छात्रों और स्टाफ को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने व उनकी देखभाल करने का संदेश दिया। छात्रों ने ‘मित्र वृक्ष योजना’ के अंतर्गत पौधों को अपनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर करियर काउंसलिंग सेशन भी हुआ, जिसमें अनुदेशिका सुनीता देवी ने युवाओं को प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ युवा स्वयं के साथ दूसरों के लिए भी अवसर पैदा कर सकते हैं।
इसके साथ ही छात्रों और स्टाफ ने सफाई अभियान चलाकर वर्कशॉप और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया। जिला समन्वयक प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन व उनकी जनकल्याणकारी नीतियों पर प्रकाश डालते हुए सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राएं और स्टाफ सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए।