
सोनीपत, जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) अजमेर सिंह ने बताया कि प्रशासन अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को शुरूआती चरण में ही हटाने के लिए सख्त अभियान चला रहा है। शुक्रवार को गांव बड़ी की राजस्व भूमि पर, औद्योगिक क्षेत्र के सामने जीटी रोड पर लगभग 2.5 एकड़ में बने 09 डीपीसी, 01 शैड और 02 चारदिवारियों को ध्वस्त किया गया।
डीटीपी अजमेर सिंह ने आम लोगों से अपील की कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें। इन कॉलोनियों में सड़क, पानी, सीवरेज या बिजली जैसी सुविधाएँ उपलब्ध नहीं होतीं, जिससे आपकी मेहनत की कमाई जोखिम में पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्लॉट की खरीद से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वह कॉलोनी पूरी तरह से सरकारी नियमों के अनुसार स्वीकृत है।
डीटीपी ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी अवैध निर्माण या कॉलोनी को अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन हर क्षेत्र की निगरानी कर रहा है और नियमों का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अवैध कॉलोनियों से जुड़ी शिकायत या जानकारी के लिए नागरिक सेक्टर-15, हुड्डा कॉम्प्लेक्स, पहली मंजिल में जिला नगर योजनाकार कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।