
सोनीपत, जिला प्रशासन ने गांव सोहटी की राजस्व भूमि पर अवैध रूप से बनाई जा रही 12.50 एकड़ की कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) की टीम ने उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देश पर की। कार्रवाई के दौरान कॉलोनी में बने कच्चे रास्ते और गाड़े गए पिलर हटाए गए।
जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) नीलम शर्मा ने स्पष्ट किया कि सरकार अवैध कॉलोनियों में कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराती, इसलिए लोग वहां प्लॉट खरीदकर अपनी पूंजी जोखिम में न डालें। उन्होंने कहा कि भूमि खरीदने से पहले यह जांचना जरूरी है कि संबंधित कॉलोनी विधिवत स्वीकृत है या नहीं।
उन्होंने चेतावनी दी कि नियंत्रित क्षेत्र में किसी भी निर्माण से पहले एसएमडीए की अनुमति लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति के बने निर्माण को कभी भी गिराया जा सकता है। जानकारी के लिए आमजन एसएमडीए कार्यालय, सेक्टर-12, सोनीपत में संपर्क कर सकते हैं।
तोड़फोड़ की यह कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट बिजेंद्र कुमार, पुलिस बल और एसएमडीए प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में की गई।