![DSC_4981[1]](https://indiastatestimes.in/wp-content/uploads/2025/10/DSC_49811-1-scaled.jpg)
सोनीपत, 03 अक्टूबर: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने रोहतक से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नागरिक अस्पताल, सोनीपत में मातृ एवं शिशु देखभाल अस्पताल ब्लॉक का शिलान्यास किया। यह परियोजना लगभग 138.12 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जाएगी और अक्टूबर 2027 तक पूरी होने का अनुमान है।
सोनीपत विधायक निखिल मदान ने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता हमेशा प्रदेशवासियों की आवश्यकताओं को पूरा करना रही है। नए अस्पताल ब्लॉक के बनने से जिले की सभी महिलाओं और नवजात बच्चों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी और उन्हें किसी अन्य अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि 100 बेड वाले इस अस्पताल में नवजात गहन चिकित्सा कक्ष, प्रसूति आईसीयू, प्रसूति कक्ष, प्रसव रिकवरी कक्ष, जच्चा-बच्चा वार्ड, बच्चों की नर्सरी, डीआईपीएचएल प्रयोगशाला और तीन ऑपरेशन थिएटर जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। आठ तल वाले इस भवन में पांच लिफ्ट का प्रावधान होगा।
कार्यक्रम में विधायक निखिल मदान के साथ सीटीएम डॉ. अनमोल, डीसीएमओ डॉ. गिनी लांबा, डॉ. अनिता और डॉ. योगेश गोयल समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।