
सोनीपत, 16 सितंबर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में मंगलवार को जिलास्तरीय उद्यमिता पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और स्वरोजगार के अवसरों से परिचित कराना था। अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि उद्यमिता न केवल रोजगार पाने का साधन है बल्कि दूसरों के लिए रोजगार सृजित करने का भी अवसर देती है।
इस अवसर पर जिला समन्यवक और आईटीआई प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम ने युवाओं के लिए सीखने और प्रेरित होने का एक बेहतरीन मंच तैयार किया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन और सहयोग मिलने पर युवा न केवल अपने भविष्य को संवार सकते हैं, बल्कि जिले और देश की आर्थिक प्रगति में भी योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों, कॉलेजों और प्रशिक्षण संस्थानों के छात्रों ने स्लोगन, पोस्टर मेकिंग और आइडिया प्रतियोगिताओं में भाग लिया। स्लोगन प्रतियोगिता में हिन्दू गर्ल्स कॉलेज की सूरजी ने पहला, सीसीएएस जैन सैकेंडरी स्कूल की रिषिता ने दूसरा और आईटीआई की वर्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में यशिका (हिन्दू इंजीनियरिंग कॉलेज) ने पहला, हितांशी (कन्या गुरूकुल, खानपुर) ने दूसरा और स्वीटी (महिला कॉलेज, खानपुर) ने तीसरा स्थान हासिल किया। आइडिया प्रतियोगिता में शुभम (एसआरएम विश्वविद्यालय) ने पहला, मृत्युंजय (हिन्दू इंजीनियरिंग कॉलेज) ने दूसरा और रोहिणी (आईटीआई सोनीपत) ने तीसरा स्थान पाया। विजेताओं को नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने आईटीआई परिसर में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त प्रशिक्षणाधीन, जिला शिक्षा अधिकारी, विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल और आईटीआई का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।