
सोनीपत, 13 सितंबर। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव प्रचेता सिंह ने बताया कि शनिवार को जिला और उपमंडल स्तर पर गोहाना, गन्नौर और खरखौदा न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 16,884 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा किया गया, जिसमें कुल 6 करोड़ 65 लाख 39 हजार 580 रुपये का भुगतान हुआ।
प्रचेता सिंह ने बताया कि मोटर दुर्घटना क्लेम के 33 मामलों का निपटारा करते हुए 2 करोड़ 61 लाख 82 हजार 730 रुपये का समझौता राशि वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त 8,618 चालानों का निपटान किया गया, जिससे 1 करोड़ 14 लाख 18 हजार 200 रुपये वसूल किए गए। फौजदारी मामलों में 138 केसों का निपटान किया गया।
लोक अदालत के दौरान 341 सिविल, 211 वैवाहिक विवाद और 184 चेक बाउंस संबंधित मामलों का निपटारा हुआ, जिससे 32 लाख 62 हजार 330 रुपये की राशि का निस्तारण हुआ। जिला एडीआर सेंटर की स्थायी लोक अदालत ने विभिन्न बैंकों से जुड़े 56 बैंक रिकवरी मामलों का समाधान भी किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश डॉ. नरिंदर कौर, अतिरिक्त प्रिंसिपल जज (फैमिली कोर्ट) ललिता पटवर्धन, अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार मान, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नेहा गोयल, अन्य न्यायाधिकारियों और उपमंडल बेंचों की मौजूदगी रही। इसके साथ ही पुलिस विभाग, राजस्व अधिकारी और तहसीलदारों द्वारा भी संबंधित मामलों का निपटारा किया गया। जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, सोनीपत ने उपभोक्ता मामलों का समाधान सुनिश्चित किया।