
सोनीपत, 21 सितम्बर। रेलवे रोड स्थित निरंकारी सत्संग भवन में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के आयोजन में रविवार को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर समाज सेवा और मानवता की मिसाल पेश की।
मुख्य अतिथि विधायक निखिल मदान ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, जो किसी का जीवन बचाने के साथ समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है। विधायक ने युवाओं से अपील की कि वे नियमित रूप से रक्तदान कर समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने में योगदान दें।
शिविर में सोनीपत के अलावा आसपास की शाखाओं गोहाना, फरमाना, बरोटा, खुबडू, बरोदा, राई, कुंडली, मुरथल, ककरोई, गन्नौर, मोहना, मुड़लाना, नाहरा और नाहरी के श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कुल 200 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था सोनीपत और दिल्ली से आए रेडक्रॉस डॉक्टरों की टीम ने की।
शिविर के संयोजक अरविंद डावर ने बताया कि निरंकारी मिशन सिर्फ धार्मिक प्रवचनों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज सेवा में भी सक्रिय है। मिशन समय-समय पर रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण और जरूरतमंदों की मदद जैसे कार्य करता रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा हरदेव सिंह महाराज की सीख है – “रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं।” इसी प्रेरणा से मिशन हर साल हजारों यूनिट रक्तदान कर समाज की सेवा करता है।
शिविर में स्थानीय शाखा के संतों, सेवादलों, श्रद्धालुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।