
सोनीपत, 19 सितंबर: सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुरथल अड्डा में शुक्रवार को रंगारंग कला उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की धर्मपत्नी गीता कौशिक रहीं, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया।
श्रीमती कौशिक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मक सोच को विकसित करने में मदद करते हैं। उन्होंने छात्राओं की हरियाणवी पोशाकों और प्रस्तुतियों की तारीफ की और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं।
कार्यक्रम में एसीयूटी योगेश दिल्हौर (IAS) ने भी कहा कि शिक्षा सिर्फ पुस्तकों तक सीमित नहीं होती, कला, संस्कृति और खेल भी बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक हैं। उन्होंने छात्राओं की प्रतिभा और उत्साह की सराहना की।
डीपीसी सुजाता खत्री ने बताया कि सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत जिले के स्कूलों में पौधारोपण, जल संरक्षण और विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे चित्रकला, वाद-विवाद, भाषण और पोस्टर मेकिंग आयोजित की जा रही हैं, जो विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्रसेवा की भावना जगाती हैं।
कला उत्सव के दौरान छात्राओं ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, हरियाणवी लोकनृत्य, कविताएँ और नाट्य मंचन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रिंसिपल सुमन बाला, डीआईपीआरओ राकेश गौतम और अन्य शिक्षकगण भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।