
सोनीपत, 20 सितंबर। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत जिला रोजगार कार्यालय ने शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सोनीपत में एक रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्देश्य युवाओं को रोजगार विभाग की योजनाओं से अवगत कराना और उन्हें सही अवसर प्रदान करना था।
जिला रोजगार अधिकारी सविता लांबा ने उपस्थित युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों, कैरियर मार्गदर्शन, कौशल प्रशिक्षण और स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सक्षम युवा योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को मासिक भत्ता और कार्य पर आधारित मानदेय मिलने की जानकारी भी साझा की।
इस अवसर पर एलआईसी, पुखराज हेल्थकेयर और पीएसएन जैसी कंपनियों को भी आमंत्रित किया गया, जिससे लगभग 212 युवाओं को रोजगार के मौके मिले। जिला उद्योग केंद्र के अतिरिक्त निदेशक हितेन्द्र, सहायक रोजगार अधिकारी कनव वनायक और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।