
सोनीपत, 03 सितंबर। यमुना नदी का जलस्तर बढ़ते खतरे के संकेत दे रहा है। इसको देखते हुए अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने बुधवार को बेगा पॉइंट का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों और उनके पशुओं को यमुना तट के पास न जाने दें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है और हर स्थिति में सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि तटीय गांवों में पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं और पशुधन सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं निर्बाध रूप से जारी रहें। प्रशासन लगातार जलस्तर पर नजर रखे हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
एडीसी लक्षित सरीन ने बताया कि यमुना का जलस्तर वर्तमान में खतरे के निशान के करीब है और दोपहर के बाद इसमें और वृद्धि हुई है। इसके बावजूद राहत एवं बचाव टीम, आपात स्वास्थ्य सेवाएं और राहत शिविर हमेशा तैयार रखे गए हैं।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें। किसी भी आपात स्थिति की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें ताकि राहत कार्य तुरंत शुरू किया जा सके।
इस निरीक्षण के दौरान असिस्टेंट कमिश्नर अंडर ट्रेनिंग योगेश दिल्हौर, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, बीडीपीओ राजेश कुमार, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के एसडीओ डॉ. जयदीप बेनीवाल, पीडब्ल्यूडी के कपिल राठी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।