
पलवल, 12 सितंबर।
अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें समाधान शिविरों में मिलने वाली शिकायतों की प्रगति पर चर्चा की गई। एडीसी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निपटारा किया जाए और हर शिकायत का अपडेट पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य हो।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी जनता की शिकायतों का समयबद्ध व संतोषजनक समाधान करना है। सरकार के आदेशानुसार सोमवार और वीरवार को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जिला एवं उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें प्राप्त शिकायतों का त्वरित निवारण जरूरी है।
बैठक में यह भी समीक्षा की गई कि किन विभागों से संबंधित ज्यादा शिकायतें आ रही हैं और उनके समाधान की प्रक्रिया को किस तरह और तेज किया जा सकता है। बैठक में जिला नगर आयुक्त, सीईओ जिला परिषद, नगराधीश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।