
फरीदाबाद में 15 अगस्त को होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों का जायजा पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने सेक्टर-12 स्थित स्थल पर लिया। इस मौके पर अंतिम रिहर्सल और ड्यूटी प्लान की भी जांच की गई।
आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौरव गौतम मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में महिला प्लाटून समेत 4 पुलिस प्लाटून परेड में हिस्सा लेंगी, जबकि सांस्कृतिक और मास पीटी कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए करीब 2000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। दिल्ली और यूपी से सटे सीमावर्ती इलाकों सहित शहर के भीतर 30 से अधिक जगह नाके लगाए गए हैं। प्रवेश द्वारों पर DFMD, HHMD से जांच होगी, वहीं डॉग स्क्वॉड, एंटी-डिस्पोजल यूनिट और SWAT टीम भी सक्रिय रहेंगी।
यातायात प्रबंधन के तहत तीन पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। 14 अगस्त रात 10 बजे से 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक भारी वाहनों की एंट्री शहर में पूरी तरह बंद रहेगी। बल्लभगढ़ और NIT क्षेत्र में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम होंगे, जिनमें पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा।
पुलिस ने बस स्टैंड, होटल, ढाबे, गेस्ट हाउस, धार्मिक स्थलों और मेट्रो स्टेशनों पर विशेष जांच अभियान चलाया है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 या कंट्रोल रूम नंबर 9999150000, 0129-2227200 पर दें।
फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “सेवा, सुरक्षा और सहयोग” के लिए सभी जवान पूरी तरह तत्पर हैं।