
गोहाना, सहकारिता और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि स्वस्थ और सशक्त नारी ही सशक्त परिवार और राष्ट्र का आधार है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य शिविर में जाकर जांच करवाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
शनिवार रात उन्होंने अपनी धर्मपत्नी डॉ. रीटा शर्मा के साथ स्वामी गुरुचरण दास सनातन समिति द्वारा आयोजित 74वें वार्षिकोत्सव संत सम्मेलन में भाग लिया। समारोह में उन्होंने भावपूर्ण डुबकी लगाई और हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित किया। डॉ. शर्मा ने कहा, “माँ पूर्ण मंत्र है, पूर्ण पूजा है। जिसने इसे अपनाया, उसकी सफलता के रास्ते कभी नहीं रुके।”
उन्होंने देशभक्ति और नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि हमें स्वदेशी उत्पाद अपनाने चाहिए। दिवाली पर विदेशी दीपक खरीदने की बजाय स्वदेशी दीपक चुनें। उन्होंने बालिकाओं के उदाहरण से बताया कि दो दिन स्वदेशी और एक दिन पारंपरिक कपड़े पहनने से देशभक्ति और संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।
डॉ. शर्मा ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का भी उल्लेख किया, जिसके तहत एक लाख रुपए सालाना आमदनी वाले परिवार की महिलाओं को लाभ मिलेगा। इसके अलावा, उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की, जबकि इससे पहले 21 लाख रुपए पहले ही दिए जा चुके हैं।
इस अवसर पर स्वामी दिव्यानन्द पूरी, कथावाचक लीला भारती, पूर्व नगर परिषद चेयरपर्सन सुनील मेहता और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।