
पलवल, 08 अक्टूबर: उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बुधवार को उपमंडल हथीन का दौरा कर हथीन अनाज मंडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शहीद नायक राजेंद्र सिंह राजकीय मॉडल स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों, मरीजों और छात्रों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
उपायुक्त ने बताया कि बरसात के बावजूद किसानों की फसल सुरक्षित है और मंडी में खरीद प्रक्रिया पूरी तरह सुचारू है। उन्होंने गेट पास, फसल उठान, भुगतान और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को सुनिश्चित करने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
किसानों को डीएपी (खाद) समय पर उपलब्ध कराई जाएगी और उन्हें जरूरत से ज्यादा स्टॉक न करने की सलाह दी गई। इससे सभी किसानों को सही मात्रा में खाद मिल सकेगी।
स्वास्थ्य सेवाओं का भी निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि सभी चिकित्सा सुविधाएं दुरुस्त रहें और मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। अस्पताल में शौचालय और अन्य आधारभूत सुविधाओं का रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
विद्यालय निरीक्षण के दौरान छात्रों की पढ़ाई और सुविधाओं की समीक्षा की गई। छात्रा प्राची ने पहाड़े सुनाकर प्रभावित किया, जिस पर उपायुक्त ने उसे 500 रुपये इनाम स्वरूप दिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को सीखने का अभ्यास लगातार करना चाहिए।
इस मौके पर सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. बाबूलाल, सिविल सर्जन डॉ. सतेंद्र वशिष्ठ और मंडी व खरीद एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद रहे।