
पलवल, आज़ादी का पर्व नज़दीक आते ही हथीन के विद्यालयों में “हर घर तिरंगा” अभियान पूरे जोश से मनाया जा रहा है। खंड हथीन के स्कूलों में 2 से 15 अगस्त तक यह विशेष मुहिम चलाई जा रही है, जिसमें छात्र-छात्राएं सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
इस अभियान की शुरुआत शहीद नायक राजेंद्र सिंह राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल हथीन से की गई, जहाँ प्राचार्य कंवर भान ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली में छात्रों ने पूरे शहर को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। नोडल अधिकारी रविंद्र दीक्षित ने बताया कि हथीन तिरंगे के रंग में पूरी तरह रंग चुका है।
तिरंगा अभियान के तहत विद्यालयों में तिरंगा रंगोली, राखी निर्माण और चित्रकला जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। हथीन की राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय में आयोजित इन कार्यक्रमों में विजयी छात्रों को सम्मानित भी किया गया।
महेशपुर गांव में स्थित राजकीय माध्यमिक व प्राथमिक स्कूलों के छात्रों ने भी तिरंगा यात्रा निकाल कर गांववासियों को इस मुहिम से जोड़ने का प्रयास किया। इस अवसर पर शिक्षकों व स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और घर-घर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया।