
सोनीपत, 08 सितंबर।
जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका सुनीता ढुल को विशेष रूप से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में नई सोच और आत्मविश्वास का संचार करने वाले शिक्षक ही समाज के भविष्य को नई दिशा देते हैं।
सुनीता ढुल ने हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त कर हरियाणा का नाम गौरवान्वित किया है। वे राज्य की इस वर्ष की एकमात्र शिक्षिका हैं जिन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई। सुनीता न केवल कक्षा में नवाचार कर रही हैं बल्कि रेडक्रॉस की राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर के रूप में अब तक 14 हज़ार से अधिक विद्यार्थियों को फर्स्ट एड और जीवनरक्षक कौशल सिखा चुकी हैं। इसके अलावा वे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की ओर भी प्रेरित कर रही हैं।
इस मौके पर ‘प्रशासन से परिचय’ कार्यक्रम के अंतर्गत उपायुक्त ने विद्यार्थियों को एम्बेसडर बैज पहनाकर उन्हें प्रशासनिक व्यवस्था की झलक दिखाई। समाधान शिविर में शामिल छात्रों ने अधिकारियों से सीधे संवाद कर समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया को समझा।
पीएम श्री स्कूल मुरथल अड्डा और पीएम श्री स्कूल बड़ौली से आए विद्यार्थियों ने न केवल शिविर का अनुभव लिया, बल्कि उन्हें औद्योगिक इकाइयों और खाद्य प्रसंस्करण संयंत्रों का भ्रमण कराने की भी व्यवस्था की गई। बच्चे अगले दिन अपनी सीख स्कूल असेंबली में साझा करेंगे और इस विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित होगी, ताकि अन्य छात्र भी प्रशासनिक प्रक्रियाओं को समझने के लिए प्रेरित हों।