
सोनीपत, राष्ट्रीय खेल दिवस पर हरियाणा के पंचायती राज एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मेजर ध्यानचंद की पुण्यतिथि पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा खेलों में सुपर पावर है और ओलंपिक या एशियाड, सबसे ज्यादा पदक हमारे खिलाड़ी ही जीतते हैं।
इस अवसर पर मंत्री ने नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत आयोजित साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने युवाओं के उत्साह और खेलों में उनकी लगन को भारत के उज्जवल भविष्य का संकेत बताया।
कृष्ण लाल पंवार ने मेजर ध्यानचंद के जीवन और अनुशासन को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक शक्ति ही नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और टीम भावना का माध्यम हैं। उन्होंने हरियाणा की खेल नीतियों और उपलब्धियों का जिक्र किया – राज्य में 1,489 खेल नर्सरी, 298 स्टेडियम, और 224 खेल विहार बनाए गए हैं। ओलंपिक विजेताओं को 6 करोड़ तक पुरस्कार देने के नियम लागू हैं और महिला खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी देश का गौरव बढ़ा रहे हैं और प्रधानमंत्री के लक्ष्य अनुसार 2036 तक गोल्ड मेडल की संख्या बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, मेयर, जिला परिषद अध्यक्ष, भाजपा नेता, अधिकारी, खिलाड़ी और नागरिक मौजूद रहे।