
पलवल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में चल रही चार दिवसीय नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में देशभर के 26 राज्यों के 600 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों वर्गों के खिलाड़ी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
पुरुष वर्ग में हरियाणा की टीम ने आंध्र प्रदेश और गुजरात को 42-11 और 42-16 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। वहीं, अन्य मुकाबलों में केरल, दिल्ली, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।
महिला वर्ग में भी रोमांचक खेल देखने को मिला। असम, तेलंगाना, केरल, राजस्थान और पंजाब की टीमों ने जीत हासिल की, वहीं तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश ने कड़ी टक्कर दी।
प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों की मेहनत और जोश साफ झलक रहा है, जो भारत में नेटबॉल के विकास को नए आयाम दे रहा है।