
पलवल, हरियाणा के खेल, युवा अधिकारिता व उद्यमिता एवं कानून मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि राज्य ने कृषि प्रधान छवि से आगे बढ़ते हुए खेल जगत में नई पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ऐसा माहौल तैयार हुआ है कि आज हरियाणा को “खेलों का हब” कहा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नई खेल नीति और आधुनिक सुविधाओं ने प्रदेश के खिलाड़ियों को विश्व स्तर पर चमकने का अवसर दिया है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हरियाणा के खिलाड़ी लगातार पदक जीतकर देश का मान बढ़ा रहे हैं।
गौरव गौतम ने युवाओं से आह्वान किया कि वे 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, खेल और विज्ञान—हर क्षेत्र में बच्चों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी ताकि वे आगे बढ़कर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।
मंत्री ने यह भी बताया कि खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार सबसे ज्यादा इनाम देती है—ओलंपिक स्वर्ण विजेता को 6 करोड़, रजत विजेता को 4 करोड़ और कांस्य विजेता को 2.5 करोड़ रुपये नकद सम्मान। इसी तरह पैरालंपिक खिलाड़ियों को भी बराबर का सम्मान और पुरस्कार प्रदान किया जाता है।