
सोनीपत, 27 अगस्त। हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य मीना कुमारी और मांगे राम ने SOS यूथ होम और बाल ग्राम राई का हाल ही में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को जेजे एक्ट के तहत उनके अधिकारों की जानकारी दी और गृह माताओं को बच्चों की देखभाल व संरक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश साझा किए।
निरीक्षण में जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ. रितु गिल, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अनीता शर्मा, सदस्य पूनम शर्मा और बबीता पालीवाल के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता उपासना भी मौजूद थीं।
आयोग के सदस्यों ने बच्चों के लिए सुरक्षित और संवेदनशील वातावरण बनाने पर जोर देते हुए गृह माताओं को प्रशिक्षण दिया। बाल ग्राम राई में बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने आवश्यक सुझाव भी दिए।
मीना कुमारी और मांगे राम ने कहा कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना आयोग की प्राथमिकता है। SOS यूथ होम और बाल ग्राम राई बच्चों के समग्र विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ भावनात्मक सहयोग प्रदान करने में निरंतर कार्यरत हैं, ताकि बच्चे आत्मनिर्भर और सशक्त नागरिक बन सकें।