
पलवल, 1 अगस्त। जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए एक विशेष जांच मुहिम शुरू की है। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जानकारी दी कि यह अभियान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग के निर्देश पर संचालित किया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन अवैध खनन के प्रति पूरी तरह सख्त रुख अपनाए हुए है और किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि ई-रवाना पर्ची के बिना खनिज सामग्री का परिवहन भी अवैध माना जाएगा। सभी अधिकारियों को सतर्क रहते हुए संवेदनशील इलाकों की निगरानी और नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के मामलों में एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।