
पलवल, 11 जुलाई। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन विभाग की ओर से राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर नियुक्त बूथ लेवल ऑफिसर के लिए बैच अनुसार प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय होडल में होडल विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में भारत निर्वाचन आयोग से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा बीएलओ को चुनाव के नियमों व चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
उपायुक्त ने कहा कि चुनावों में जहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नए वोट बनाना जरूरी है, वहीं मतदाता सूची में शुद्धिकरण करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। बीएलओ हर बूथ पर जाकर डोर-टू-डोर मतदाता सूची का सत्यापन करें ताकि मतदाता सूची अधिक से अधिक सटीक हो सके। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर वोट बनाने सहित मतदाता सूची में सुधार एवं संशोधन एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठाते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए ताकि उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न आए।
बीएलओ को प्रशिक्षण देने के क्रम में मास्टर ट्रेनर द्वारा मोबाइल फोन पर संबंधित एप्लीकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किस तरह से घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाना है। कैसे मोबाइल ऐप का उपयोग कर जानकारी को सटीक और पारदर्शी तरीके से दर्ज किया जा सकता है। उन्होंने सभी बीएलओ से अपील की कि वे क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रत्येक घर में जाकर मतदाता सूची में दर्ज नाम, पते, उम्र तथा अन्य विवरणों की सावधानीपूर्वक जांच करें और प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं समयबद्ध तरीके से पूरा करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण करने के लिए मृतकों के नाम मतदाता सूची से हटाना, गांव/कस्बा छोड़ चुके लोगों की वोट अन्यत्र शिफ्ट करना और नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करना बीएलओ की प्राथमिकता होनी चाहिए। इस अवसर पर चुनाव कानूनगो होडल जितेंद्र कुमार, तहसीलदार होडल अनिल कुमार व नायब तहसीलदार मोहम्मद खान उपस्थित रहे।
15 जुलाई को पलवल विस क्षेत्र के बीएलओ के लिए लगाया जाएगा प्रशिक्षण शिविर:
उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार 15 जुलाई को प्रातः 8:30 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक एसडी कॉलेज पलवल में पलवल विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ के लिए तथा गुरुवार 17 जुलाई को प्रातः 8:30 बजे से लेकर सांय 6 बजे तक राजकीय कालेज स्वामीका हथीन में हथीन विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।