
पलवल, 12 सितंबर। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा और गणेश कुमार ने शुक्रवार को महिला पुलिस थाना पलवल और वीरांगना झलकारी बाई राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान महिला थाने की एसएचओ सीमा यादव की कार्यशैली की सराहना करते हुए आयोग सदस्यों ने बताया कि यहां आने वाली महिलाओं और बच्चों की पहले काउंसलिंग की जाती है और फिर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर कार्रवाई की जाती है।
विद्यालय में छात्राओं को संबोधित करते हुए सुमन राणा ने कहा कि किसी भी अपराध को छुपाना नहीं चाहिए, बल्कि तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर शिकायत करनी चाहिए। उन्होंने पॉक्सो एक्ट 2012 के तहत बच्चों की सुरक्षा के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी और कहा कि दोषियों को सख्त सजा का प्रावधान है।
उन्होंने छात्राओं से अपील की कि बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ जागरूक होकर आवाज उठाएं और यदि कहीं ऐसा होता दिखे तो तुरंत सूचना संबंधित विभाग को दें। साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान लगाने और किसी भी तरह की अव्यवस्था के कारण शिक्षा से समझौता न करने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी सत्येंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी दयानंद रावत, बाल विवाह निषेध अधिकारी सुमन चौधरी, बाल कल्याण समिति के सदस्य, विद्यालय की प्रिंसिपल प्रभात और महिला थाना स्टाफ मौजूद रहा।