फरीदाबाद पुलिस ने 28 अक्टूबर को सेंट्रल जोन में की गई विशेष नाकाबंदी के दौरान 5 आरोपियों को धर दबोचा। टीम ने कार्रवाई में 3 देसी कट्टे और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। यह अभियान पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता और डीसीपी अपराध के निर्देशन में चलाया गया।
पुलिस की 12 टीमों ने शहर के छह प्रमुख स्थानों पर नाकाबंदी कर करीब 300 से अधिक वाहनों की जांच की, जिनमें 86 चालान जारी किए गए, जिनमें से 63 ब्लैक फिल्म वाले वाहनों पर थे। लगातार की जा रही ऐसी कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने साफ किया है कि यह सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

