
बल्लभगढ़, – आरटूएफ मार्शल आर्ट्स एकेडमी में रविवार को रंग-बिरंगे बेल्ट टेस्ट का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जनरल सेक्रेटरी दुष्यंत सैनी, कोच दिवाकर सैनी और वंश सैनी उपस्थित रहे। इस दौरान यति राजपूत, धैर्य राजपूत, सोमिया, प्रियांशु धनखड़ और अविनाश ने ऑरेंज बेल्ट पाई। वहीं अभी और अवनीश ने येलो बेल्ट तथा यश सैनी ने ग्रीन बेल्ट हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
दुष्यंत सैनी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास और खेल भावना से ही सफलता मिलती है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन नीतियां चला रही है। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं को 6 करोड़ रुपए और नौकरी की सुविधा दी जाती है। राज्य सरकार के इन प्रयासों की देशभर में सराहना की जा रही है।