फरीदाबाद। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे शहीदी दिवस पखवाड़े के तहत डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, एनआईटी-3 में “समाज में पुलिस की भूमिका” विषय पर एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे और विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया।

मुख्य वक्ता डॉ. गुरजीत कौर (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी) और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश खटाना ने पुलिस की जिम्मेदारियों, समाज में उनकी भूमिका और जनसेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पुलिस अब सिर्फ कानून की रखवाली नहीं, बल्कि हर नागरिक की सुरक्षा और सामाजिक सहयोग की प्रतीक बन चुकी है।
वक्ताओं ने पुलिसकर्मियों के त्याग, अनुशासन और सेवा भावना को सलाम करते हुए कहा कि जब लोग त्योहारों में परिवार संग आनंद मनाते हैं, तब पुलिस कर्मी जनता की सुरक्षा में डटे रहते हैं।
कार्यक्रम में एनएसएस और एनसीसी इकाई के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। आयोजन का संयोजन डॉ. योगेश, समन्वयक – नशा मुक्त भारत अभियान, डीएवी कॉलेज ने किया।

