फरीदाबाद पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसजीएम नगर की महिला से “Look up to fashion” नामक इंस्टाग्राम पेज के जरिए कपड़ों के ऑर्डर के बहाने ₹47,500 ठग लिए गए थे। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर थाना NIT ने जयपुर और सवाई माधोपुर से तीन आरोपियों — मोहम्मद अंश, प्रितम सिंह और प्रशांत द्विवेदी — को गिरफ्तार किया।
जांच में सामने आया कि आरोपी इंस्टाग्राम पर नकली फैशन एड डालकर लोगों को ऑर्डर के झांसे में लेकर पेमेंट करवाते थे। तीनों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है

