oplus_0
पलवल, हरियाणा के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून-विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने सोमवार को गांव अगवानपुर में आयोजित छठ पूजन महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उन्होंने श्रद्धापूर्वक छठ मईया की पूजा कर सभी श्रद्धालुओं को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके सुख-समृद्धि की कामना की।
मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि छठ महापर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह ऐसा पर्व है जो सामाजिक एकता, समरसता, स्वच्छता और श्रद्धा का सशक्त संदेश देता है। यह त्योहार समाज को जोड़ने का माध्यम है, जहां हर वर्ग के लोग मिलकर घाटों की सफाई, सजावट और पूजा की तैयारियों में भाग लेते हैं।
उन्होंने कहा कि छठ भारतीय संस्कृति की गहराई का प्रतीक है, जो हमें हमारी जड़ों और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की याद दिलाता है। इस पर्व में प्रयुक्त वस्तुएं — जैसे गन्ना, केला, नारियल, सूप, ठेकुआ और मिट्टी के दीये — सभी प्रकृति से जुड़ी हैं, जो पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देती हैं।
मंत्री ने कहा कि आज के आधुनिक दौर में जहां जीवनशैली तेजी से बदल रही है, वहीं छठ जैसा पर्व हमें अनुशासन, शुद्धता और कृतज्ञता का महत्व सिखाता है। उन्होंने पूर्वांचल जन कल्याण समिति पलवल द्वारा रखी गई सुविधा संबंधी मांगों (जैसे रास्ते, लाइट और टीन शेड निर्माण) को पूरा कराने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने भी उपस्थित होकर सभी को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं और इसे भारतीय संस्कृति में एकता और आस्था का प्रतीक बताया।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी विजय पटेल, बृजेश शाह, पीएन मिश्रा, अंजू वशिष्ठ, एवं अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

