
फरीदाबाद: आदर्श नगर निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दर्ज कराई कि 31 अगस्त को उसे IDFC क्रेडिट कार्ड विभाग का फोन आया। कॉल में बताया गया कि उसके कार्ड पर खास ऑफर है और लिमिट बढ़ा दी जाएगी। बातों में फंसकर उसने अपनी कार्ड डिटेल्स साझा की, जिसके बाद खाते से ₹64,240/- अज्ञात तरीके से कट गए।
साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुभम सिंह (30) को गिरफ्तार किया। सुभम, जो पहले नोएडा सेक्टर-15 के कॉल सेंटर में काम कर चुका था और अब बेरोजगार था, ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर कॉल किया और कार्ड की जानकारी लेकर ऑनलाइन खरीददारी की।
आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई।