पलवल, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनाज मंडी में खरीफ फसल की सरकारी खरीद पूरी पारदर्शिता से की जाए। उन्होंने कहा कि जो किसान “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर पंजीकरण कर गेट पास कटवाकर फसल बेचते हैं, उन्हें फसल खराबा मुआवजा नहीं दिया जाएगा।
डॉ. वशिष्ठ ने चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में गलत गेट पास जारी न किया जाए और बाहर के किसानों द्वारा स्थानीय मंडियों में धान बिक्री पर सख्त रोक लगाई जाए। उन्होंने खरीद, उठान और भुगतान प्रक्रिया समय पर पूरी करने पर जोर देते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने बताया कि सरकार किसानों को हर स्तर पर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और मंडियों में पारदर्शी खरीद सुनिश्चित की जा रही है। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, एसडीएम, मार्केट कमेटी सचिव और मिलर प्रतिनिधि मौजूद रहे।

