सोनीपत, 27 अक्टूबर।
जिला बाल भवन में “बच्चे की मुस्कान, राष्ट्र की शान” थीम पर शुरू हुए बाल महोत्सव का शुभारंभ उपायुक्त सुशील सारवान ने किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में ईमानदारी और गंभीरता दो ऐसे गुण हैं, जो हर सफलता की नींव बनते हैं

उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान अर्जन का साधन नहीं, बल्कि यह एक ऐसा संस्कार है जो व्यक्ति को अच्छा इंसान बनाता है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए किसी भी शॉर्टकट की बजाय सच्चाई और परिश्रम का रास्ता चुनना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं और विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का अवसर देते हैं।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पोस्टर मेकिंग और रंगोली प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सभी का दिल जीता। इस मौके पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव सुषमा गुप्ता, जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती बल्हारा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

