सोनीपत, उपायुक्त सुशील सारवान ने रविवार को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत चल रहे पंजीकरण कार्य का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने बड़ी, पीपली खेड़ा, हसनपुर और सोनीपत के पंजीकरण केंद्रों का दौरा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ बिना देरी के मिले।
उपायुक्त ने कहा कि तकनीकी या दस्तावेज संबंधी किसी भी समस्या का समाधान तुरंत किया जाए ताकि कोई पात्र महिला योजना से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि योजना के सुचारू संचालन के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 0172-4880500 जारी किया है, साथ ही शिकायतें मोबाइल एप के माध्यम से भी दर्ज की जा सकती हैं।
मुख्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार, जिले में 44,533 महिलाएं इस योजना के लिए पात्र हैं। योजना का लाभ 23 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाओं को मिलेगा, जो कम से कम 15 वर्षों से हरियाणा की निवासी हों और जिनकी पारिवारिक आय एक लाख रुपये वार्षिक तक हो। गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, थैलेसीमिया, हीमोफीलिया या सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित महिलाएं, जो अन्य किसी सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं ले रहीं, वे भी पात्र हैं।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, बीडीपीओ राजेश टिवाना, ग्राम सचिव और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

