पलवल, जिला प्रशासन ने बाहरी राज्यों से धान की अवैध आवाजाही पर रोक लगाने के लिए जिले की सीमाओं पर छह नाके स्थापित किए हैं। जिला एवं खाद्य आपूर्ति नियंत्रक जैनव खातून ने बताया कि उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के निर्देशानुसार पुलिस और प्रशासनिक टीमें दिन-रात वाहनों की जांच कर रही हैं। शनिवार और रविवार को चांदहट थाना पुलिस ने 10 ट्रक जबकि होडल थाना ने 200 धान से भरे ट्रकों की जांच की।
उन्होंने कहा कि सभी नाकों पर अधिकारियों की दो शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है, ताकि उत्तर प्रदेश की सीमा से आने वाले धान की कालाबाजारी को रोका जा सके। प्रशासन का कहना है कि निगरानी लगातार जारी रहेगी और नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

