
फरीदाबाद पुलिस ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब ग्रीनफील्ड निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने मैट्रिमोनियल साइट shadi.com पर रक्षित नाम के युवक से संपर्क किया। आरोपी ने अगस्त 2024 में महिला के खाते में 2 लाख रुपये से अधिक की रकम जमा कराई और सितंबर 2024 में शादी का प्रस्ताव लेकर महिला के घर आया।
महिला के परिवार ने टीका में 4 लाख रुपये, एक सोने की अंगूठी और सोने की गिन्नी दी। इसके बाद आरोपी ने महिला के क्रेडिट कार्ड से सामान और आईफोन खरीदे, साथ ही उसके नाम पर 15 लाख की गाड़ी भी खरीदी। आरोपी ने अपना नाम रक्षित शर्मा बताया था, असली नाम सोमदत्त कौशिक है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शादी के लिए अपनी पहचान छिपाकर मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी बायोडाटा डालता था और खुद को कस्टम व GST विभाग का अधिकारी बताता था। महिला से पैसों के अलावा, शादी के कुछ घंटों बाद ही उसने उसे पीटकर घर से भगा दिया। इस धोखाधड़ी में उसके पिता, बहन और मामा भी शामिल थे।
थाना सूरजकुंड की टीम ने 14 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार कर 3 दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस कार्रवाई जारी है।